शुक्रवार, 23 सितंबर 2011


 
मानसून नाट्य महोत्सव २००९ की तस्वीरें 



तस्वीर में क्रमशः अनिश पाठक, अनिल कुमार, मो० शकील अहमद और आलोक कुमार नजर आ रहे हैं..



नाट्य उत्सव में नाटक बस और नहीं कि प्रस्तुति की गई !
नाटक के लेखक निर्देशक थे अनिल कुमार...
नाटक की प्रस्तुति स्थानीय गर्ल्स हाई स्कूल, सहरसा  के प्रेक्षा गृह में हुई.. नाटक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई..


                                                                                                         


शनिवार, 23 जुलाई 2011



श्री प्रवीर गुहा सहरसा इप्टा दल के साथ... इन्होने ने न केवल कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि अपने द्वारा संचालित नाट्य दल के द्वारा एक जबरदस्त प्रस्तुति सहरसा के मंच पे की ! इनका बहुत-बहुत शुक्रिया ! तस्वीर में प्रवीर जी के साथ सुशील  जी, नितेश सिंह, सतीश बादल, सचिव वंदना डे, नविता वर्मा आदि भी दिखाई दे रहे हैं..



कोसी सांस्कृतिक महोत्सव - २०१०  के आयोजन में शिरकत करने आये मुख्य अतिथिगन सहरसा इप्टा के सक्रिय सदस्यों के साथ फोटो सेशन  के दौरान प्रसन्न मुद्रा में.. तस्वीर में दायें से  डॉ. दीपक गुप्ता, प्रदेश सचिव श्री तनवीर अख्तर, श्री प्रवीर गुहा, सहरसा इप्टा के कु० पुष्यमित्र वात्सल्य, हर्षवर्धन कु० राय,  जिलाध्यक्ष  अनिल कुमार और श्री एस० एस० हिमांशु नजर आ रहे हैं !


कोसी सांस्कृतिक महोत्सव - २०१०  के आयोजन में शिरकत करने आयी रंगमंडल गोरखपुर (यु० पी०) की टीम सहरसा की सड़कों पर लोक रंग यात्रा में धमाल मचाती हुई..

 
मानसून नाट्य उत्सव की एक तस्वीर ! अनिल कुमार द्वारा लिखित-निर्देशित नाटक बस.. और नहीं के इस तस्वीर में दायीं तरफ से क्रमश : रमेश कु० पासवान, मो० शकील अहमद, आशा कुमारी (पीछे), अनिल कुमार, चांदनी कुमारी (पीछे) और हर्षवर्धन राय अपनी-अपनी मुद्रा में नजर आ रहे हैं !